गुरु नानक अंश बाबा सुखदीप सिंह बेदी की सपुत्री रवनीत कौर का चुनाव बतौर जज हो गया है। यहाँ यह बताना आवश्यक है कि बाबा सुखदीप सिंह बेदी गुरु नानक देव जी की सत्रहवी अंश हैं। अपने पिता एवं गुरुनानक देव जी के सोहलवें वंशज बाबा जगदीप सिंह बेदी जी की ही तरह वह भी गद्दीनशीं होने से पहले, बटाला कोर्ट में बतौर काबिल वकील वकालत किया करते थे। अपने पिता बाबा जगदीप सिंह बेदी जी के इस नश्वर संसार से [2६ /०४/२००१] चौला छोड़ने के पश्चात् संगत की विनती को ध्यान में रखते हुए गद्दीनशीं हुए थे रवनीत कौर के इस सिलेक्शन से ना केवल उनके निवास स्थान डेरा बाबा नानक में ख़ुशी की लहर दौड पड़ी अपितु बेदी अंश से जुडी पूरी संगत में बहुत ही ख़ुशी महसूस की जा रही है। रवनीत कौर शुरू से ही पढाई में अवल्ल रही हैं। उन्होंने राजीव गाँधी नेशनल यूनिवर्सिटी पटियाला से ला ग्रेजुएट भी अच्छे नम्बरों से पास की थी। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि रवनीत कौर डेरा बाबा नानक से जज बनने वाली इलाके की पहली बेटी हैं। उन्होंने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन [जुडिशल] परीक्षा में चौथा स्थान हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता को दिया है।
रवनीत कौर बनी जज